गोल्डन कोट्स इन हिंदी for students – विद्यार्थि जीवन को सफल बनाने और बदलाव लाने वाले 85 बेहतरीन thoughts जो छात्र जगत को success की वाली राह तक ले जाएंगे

मेरे द्वारा लिखे गए गोल्डन कोट्स इन हिन्दी for students योग्य दिशादर्शक बनेंगे तथा छात्रों को motivate कर धैर्यपूर्वक लक्ष्य पाने में उनकी मदद भी करेंगे

इसे भी पढ़ें

 | कठिन परिश्रम पर दो लाइन शायरी |

सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर विद्यार्थियों को प्रभावित करते 85 गोल्डन कोट्स  इन हिंदी for students 

बेस्ट पॉजिटिव थाॅट्स इन हिंदी for students को पढ़कर छात्र अपने आप को प्रेरित करने से रोक न पाएंगे ।

1.

असफलता से तुम न घबराना,

असफलता से सीख तुम लेना ।

2.

लक्ष्य प्राप्ति की ओर है बढ़ना, 

उठो, बढ़ो, जोखिम भी उठाना ।

3.

ठान लिया हो मंजिल को है पाना, 

जो कर सकते हो तुम कर जाना ।

4.

आँखों में कोई सपना जब बसाना, 

 पूरा करने को जी जान लगाना ।

5.

चलना, गिरना फिर गिरकर संभलना, 

तय ही समझो अपनी मंजिल का मिलना ।

6.

धीरे-धीरे सही पर चलते है रहना, 

 चलते-चलते ही मंजिल है मिलना ।

7.

कुछ करने से पहले बड़े सपने देखना 

फिर पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ना ।

8.

मुश्किलों का सामना भी करना,

आने वाले संकटों से न घबराना ।   

9.

कदम कदम पर हो ग़र इम्तिहान, 

फिर भी न होना हैरान परेशान ।

10.

छोटी छोटी बाधाओं को पार करो, 

मुश्किल वक्त में भी न हार मानो ।

11.

अकेले भी जब कभी चलते चलोगे,

 कठिनाई से लड़ना सीख जाओगे। 

12.

इरादों में जान से ज्यादा जान हो, 

तो जिंदगी में सफलता आसान हो ।

13.

सफलता मिलना तो तय ही समझो, 

मेहनत के लिए तुम जो तैयार रहो ।

14.

कदम दर कदम आगे बढ़ते रहोगे, 

मुश्किल राहों को आसान पाओगे।

15.

छोटी-छोटी बाधाओं को करोगे पार, 

मंजिल होगी हाथो में लेकर खुद हार ।

16.

एक जुनून से भरा रखो पास दिल, 

 मिल जाएगी फिर जल्द ही मंजिल ।

17.

खुद को कमजोर न समझना, 

न ही कभी हार तुम मानना ।

18.

असफलता से भी पार तुम पाना, 

बुरे हालातों से भी तुम लड़ना ।

19.

आपकी आज की मेहनत से, 

  कल का भविष्य सवरेगा आपका ।

20.

असफलता से हमे सीख मिलती, 

 पर सफलता के लिए अनुभव मिलता ।

21.

सफलता के बस सपने न देखो,

सफलता के लिए प्रयत्नशील रहो ।

22.

हार से तुम कभी न डरों, 

 दौड में शामिल थे ये न भूलो ।

23.

जीवन में कोई कार्य असंभव नहीं, 

 सकारात्मकता से संभव होता कुछ भी ।

24.

सफलता पाने की ज़िद को लेकर,

 विश्वास के साथ आगे बढ़ो मुस्कुराकर ।

25.

कठिनाई से कभीं न डरों, 

इनसे मजबूत बनकर उभरो ।

26.

स्वयं पर हर दम भरोसा रखो, 

कुंदन बनकर फिर तुम चमको ‌।

27.

मेहनत करोगे जब तुम दिन रात, 

सफलता की सीढियां होगी फिर साथ ।

28.

सपने पूरे करने के लिए करो खुद से वादा, 

 जिद पर अडिग रहेंगे कहते रहो ख़ुद से सदा ।

29.

खुद की मेहनत पर भरोसा करो,

सफलता को आसान मान कर चलो |

30.

समय से हर काम की आदत डालो, 

समय के पास हमारे लिए न समय जान लो ।

31.

धैर्य से जो कदम बढ़ाते चलेंगे,

मुश्किल राहें आसान करते चलेंगे ।

32.

लड़ सकते हो तुम अकेले तकदीर से , 

दूर रहकर दुनिया की भीड भाड़ शोर से ।

33.

जीवन को एक वरदान समझो, 

खुद पर संदेह कर न इसे गवाओं ।

34.

फख्र कीजिए पर न फ़िक्र कीजिए, 

उम्मीदों भरा जीवन है चलते चलिए ।

35.

बदल जाएगा अंदाज भी जीने का तुम्हारे,

मेहनत से सफलता कदम जब चूमे तुम्हारे ।

36.

आत्मविश्वास ही बढ़ाता रहता, 

हमारे जिंदगी मे जीने का जायका ।

37.

वक्त की आँधियों से कभी न घबराना, 

दिल के ख्वाबों को सदा जिंदा रखना ।

38.

वक्त भी लेता रहता इम्तिहान, 

 वक्त का करो सदा तुम सम्मान ।

39.

वक्त के इम्तिहान मे पिछड़ न जाना, 

वक्त के संग कदम कदम मिलाना| ।

40.

कर्म से बदल जाती तकदीर,

कर्म ही बदल देती फिर तस्वीर ।

41.

जुनून और जिद संग होगी हमारे जब, 

 मुश्किल सफर पार होगा आसानी से तब ।

42.

ख्वाबों को दबा ना अपने दिल के अंदर,

 लगन से पूरा करना ख्वाबों को जरूर मगर ।

43.

दायरे मे सिमट कर कभी न रहिए, 

 उड़ान बाकी है अभी उड़ान भर लीजिए ।

44.

उलझन के अंदर मिले उलझन का हल,

कोशिशों से मिले फिर सुन्दर एक कल ।

45.

एक नाम के लाखो शख्स यहाँ दुनिया भर, 

साधारण समझ ख़ुद को बिखरने न देना मगर ।

46.

ख्वाब टूटते कभी बहुत अंजाने में,

मुश्किल न होने देना पर सच करने मे ।

47.

कर्म से ही जुडी होती किस्मत, 

 कर्म से आगे बढ़ो तुम हर कीमत ।

48.

मन के परिंदों को तुम न भटकाना, 

मन के परिंदों संग तुम न उलझना ।

49.

खुशिया मिलती दो पल की मेहमान बनकर, 

आए दुनिया में तों सीख लो जीने का हुनर।

50.

वक्त को मुट्ठी से फिसलने न दो, 

 पल पल का सही से इस्तेमाल करो ।

51.

कितनी भी निराश कर ले जिंदगी, 

कभी उदास न होना पर अकेले में ।

52.

हार न मानिये कभी यूँ ही आप हुज़ूर,

उम्मीदों की खिड़की खुली रखिए जरूर ‌।

53.

धूप की एक किरण भी ज़िंदगी में,

 खुशहाली बनकर आती है जरूर ।

54.

सिर्फ़ खुद पर विश्वास करते रहिए,

संग-संग कर्म भी अपने करते रहिए ।

55.

उबड़ खाबड़ रास्तो में कभी भी न रुकना,

बड़ी बाधाओं से आगे तुम कभी न झुकना ।

56.

सीखते हुए आगे बढ़ते रहो हरदम, 

सीखने की उम्र न होती ज्यादा या कम ।

57.

तुम ये न सोचों की मंजिल दूर है,

 सोचों पथ पर तो चल रहे ज़रूर है ।

58.

बढ़ते रहो सदा तुम कमर कस कर, 

आशावादी बने रहो निराशा को दूर कर ।

59.

ईश्वर बनाता हम सब को एक सा,

प्रयत्न से बनो तुम अलग खास सा ।

60.

उम्मीद रखों हर दिन हर पल, 

ज़रूर होगा जय का प्रयास सफल ।

61.

कद सपनो का ऊँचा रखना,

धीमी सही पर उड़ान तो भरना ।

62.

हर कोई यहाँ बनाना चाहे एक पहचान,

 तुम भी बना लो खुद की अपनी पहचान ।

63.

बात आज फिर उस आसमाँ की करो, 

उठो जागो पंखों से ऊंची उड़ान भरो ।

64.

चलते-चलते मिल जाएगी मंजिल, 

हौसला गवाओगे तो होगी मुश्किल|।

65.

उलझनों के जंजीरों में न जकड़ो तुम, 

उत्साह से आगे बढ़ते रहो सदैव तुम ।

66.

आजाद परिंदों सी उड़ान भरो,

गुमनामी से भला क्यूं कर डरों ।

67.

दिखा दो दुनिया को अपना दम, 

 खुद के अंदर ही तों रहता सारा दम ।

68.

बिजली भर लो तुम नस-नस में, 

दिखा दो सब कुछ होता बस में ।

69.

खुद को रंग दो अपने रंग में,

रंग जाओगे सफलता के रंग में ।

70.

अपने मन के अंदर की इच्छाओं को, 

 उबड़-खाबड़ रास्ते देख न दबाना तुम।

71.

वक्त बड़ा क़ीमती करना सिखो इसकी कदर , 

वक्त बना देता राजा को कभी रंक कभी बेघर ।

72.

आकाश फैलाा अनंत तक स्वच्छ और सुंदर,

खोल पंख भर लो उड़ान जी जान लगाकर ।

73.

बनते वही यहा सिकंदर हर बार,

 जिनके जज्बे होते हजारों हजार ।

74.

जिंदगी की राह को बदल देती एक ठोकर,

 अनुभव से बदल दो जिंदगी इतिहास रचकर ।

75.

संघर्ष को सहर्ष स्वीकार कर लो, 

 फिर ख़ुद से साक्षात्कार ही कर लो ।

76.

अनुभवों से भर लो जिंदगी के पन्ने, 

फिर अगली उड़ान के लिए रहोगे चौकन्ने ।

77.

जीवन सात सुरों का मिला-जुला संगम, 

 बजाते रहो इन सुरों को मद्धम मद्धम ।

78.

रुको न बड़ी बाधा यह जानकर, 

 कभी दास न बनना उनका चाहकर ।

79.

हालत से वाकिफ़ लड़ना सीखो,

अनुभवों को कभी हल्के मे न लो।

80.

मुसीबतों से हौंसले पस्त ना करो, 

हादसों से भी लड़ना जरा तुम सीखो।

81.

महान कार्य ताकत से नहीं,

लगातार मेहनत से होते ।

82.

Life मे experiments से ही,

Experience मिलते है ।

83.

कोशिश करते रहो हर बार,

न रुकना कभी भी मानकर हार ।

84.

Attitude रखिए पर,

Ego बिल्कुल न रखिये ।

85.

जब ख्वाबों की उड़ान ऊँची रखोगे,

तब मंजिल से भी मिलकर रहोगे ।

उम्मीद करती हूं मेरे इन 85 लेटेस्ट गोल्डन कोट्स इन हिंदी for students को पढ़कर आप में अपने विद्यार्थि जीवन को सफ़लता की ओर ले जाने की ललक निर्माण हो गई होगी और आप-दिल-ओ जान से ख़ुद को और बेहतर बनाने में लग गए होंगे

आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा